आद्रता एवं वर्षा
HUMIDITY AND RAIN
आद्रता (Humidity ) : - वायु में जल वाष्प धारिता की मात्रा को आद्रता कहते हैं।
नोट:- १) गर्म वायु में जल वाष्प रोके रखने की समार्थतया अधिक होती है तथा ठंढी वायु में काम।
निरपेक्ष आद्रता (Absolute Humidity ) :- वायु में प्रति इकाई आयतन में जलवाष्प की मात्रा को निरपेक्ष आद्रता कहते हैं.
सापेक्ष आद्रता ( Relative Humidity) :- सापेक्ष आद्रता उस तापक्रम में जलवाष्प का वास्तविक आद्रता एवं वायु का अधिकतम जल वाष्प सामर्थ्यता का अनुपात होता है।
इसे प्रतशत में दिखया जात्ता है।
विशिस्ट आद्रता (Specific Humidity ) :- वायु के प्रति इकाई भार में जलवाष्प के भार को विशिष्ट आद्रता कहते हैं। [SH =mv/ma] ]
संघनन (Condensation ):- जलवाष्प का तरल अवस्था में बदलने की प्रक्रिया को संघनन कहते हैं।
ओशांक ( Dew Point):- जिस तापमान पर जल अपनी गैसयि अवस्था से तरल अवस्था में बदलता है उसे ओसांक कहते हैं।
Comments
Post a Comment