झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
(JGGLCCE-2019)
FAQ
- क्या अन्य राज्य के लोग इस पद लिए आवेदन कर सकते है ?
2 . इसे आवेदन करने के लिए क्या योगयता है ?
---स्नातक
3 . आवेदन करने के लिए कम से कम कितना आयु होनी चाहिए ?
---21
4 . आवेदन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट के आवस्य्क्ता है ?
----जाती और आवासीय प्रमाण पत्र
4 . क्या अंचल द्वारा निर्गत किया हुआ जाती अवसयिय चलेगा ?
-----(आवासीय)19-07-2019 या इसके पश्चात का चलेगा तथा जाती 25-02-2019 अथवा इसके बाद का
5. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी किआ गया आवासीय कब तक का चलेगा ?
----- 2-06-2016 के पश्चात का थता जाती 29-08-2012 या इसके बाद का
6 . वास्तव में पिछड़ा वर्ग २ के लिए कितना पद आरक्षित है ?
----- 38+13+0+8+15+00= 74
7 . अधकटीम आयु सिमा क्या है ?
------अनारक्षित -35 , पिछड़ा वर्ग 1 और 2 - 37 महिला - 38 , अनुसूचित - 40
8 . क्या आवेदन समर्पित करने के बाद जारी किया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा ?
------ नहीं
9 . विवाहित महिलाओ के लिए कौन सा जाती प्रमाण पत्र मान्य होगा ?
------पिता के आधार पर निर्गत
10 . प्रमाण पत्र में नाम इत्यादि गलत या स्पेलिंग गलत है तो कोई समस्या है क्या ?
------ हाँ , आवेदन करने से पहले सुधर लें
11 . परीक्षा का स्वरुप कैसा होगा ?
-------- ओफ्लाइन होगा
12 क्या नेगटिव मार्किंग होगा ?
--------हाँ सही उतर के लिए 3 अंक मिलेगा एवं गलत लिए 1 अंक कटा जायेगा
13. प्रारंभिक परीक्षा में कितने उम्मीदवारों का चयन होगा ?
---------1140 X 15 = 17100
14 . क्या bc 1 और bc 2 का केंद्र द्वारा निर्गत OBC मान्य होगा ?
------- नहीं
15 . प्रारम्भिक परीक्षा कितने पेपर होंगे ?
------ केवल एक 120 प्रश्न 2 घंटे का
16. क्या मुख्य परीक्षा के पेपर 1 में अंग्रेजी और हिंदी दोने मिलाकर 30 % मार्क लाने हैं ?
-------हाँ
17 . मुख्य परीक्षा के पेपर 1 में कितने प्रश्ना सही सही बनाने आवश्यक है ?
-------- बिना गलती के 36 प्रश्न सही बनाने होंगे
18 . क्या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दुबारा मौका दिया जायेगा ?
-------- हाँ
19 . क्या आवदेन को सुधारने के लिए मौका मिलेगा ?
-------- हाँ 24 /10 से 26 / 10 तक
20 . कट ऑफ जायगा ?
--------- निर्भर की कितने लोग अप्लाई करते है यदि प्रारंभिक एग्जाम होता है तो मुख्या परीक्षा का मेरिट ज्यादा बनेगा
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
यहां गयी जानकारी को त्रुटिरहित बनाने की कोसिस की गयी है , फिर भी इसमें त्रुटि हो सकती है। पूर्ण अवलोकन करने के लिए जाएँ notification
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
यहां गयी जानकारी को त्रुटिरहित बनाने की कोसिस की गयी है , फिर भी इसमें त्रुटि हो सकती है। पूर्ण अवलोकन करने के लिए जाएँ notification
Comments
Post a Comment