गूगल ने अपने म्यूजिक प्लेटफार्म गूगल प्ले म्यूजिक को बंद किया
गूगल ने सितंबर के बाद से ही गूगल प्ले म्यूजिक को बंद कर दिया तथा इसके जगह पर यूट्यूब म्यूजिक को लाया।
गूगल प्ले म्यूजिक को 2011 में लांच किया गया था
इसमें लगभग 50000 गाने मौजूद थे जो फ्री थे
प्रीमियम कस्टमर्स के लिए 40 मिलियन गाने थे जिसे वे अपने पसंद से सुन सकते
यूट्यूब म्यूजिक को 2015 में लांच किया गया। यह सुविधा 95 देशों में उपलब्ध है भारत में इसका उपयोग लांच होने के समय से ही किया जा रहा है।


Comments
Post a Comment