12 OCT- 31 OCT ✔️पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को लोन देने में झारखंड पांचवें स्थान पर। ✔️ अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 15 अक्टूबर स्लोगन 'मेरा पैड मेरा अधिकार' ✔️ झारखंड के तीन पॉलिसी को नए सिरे से बनाने का निर्देश 1. Food processing policy 2. Feed processing policy 3. Industrial park policy 'एक जिला एक उत्पाद ' पर फोकस नई पॉलिसी की घोषणा 15 नवंबर 2020 को की जाएगी। ✔️ झारखंड में नई खेल नीति एवं झारखंड स्पोर्ट्स पर्सन रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ वेबसाइट: www.sport.Jharkhand.gov.in ✔️राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 या इससे अधिक पशुधन रखकर उद्योग करने वाले को कंसेंट टु एस्टेब्लिशमेंट (CTE)और कंसेंट टु ऑपरेटर(CTO) लेने का आदेश दिया इसे दो कैटेगरी 1. ग्रीन जोन ( 100Kgl से अधिक पानी खर्च करने वाले गौशाला) तथा 2. ऑरेंज जाॅन (मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट )में बांटा गया ✔️केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर जनजाति समाज के विकास के लिए दो एक्सीलेंस सेंटर का स्थापना किया इसमे...