✔️पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को लोन देने में झारखंड पांचवें स्थान पर।
✔️ अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 15 अक्टूबर
स्लोगन 'मेरा पैड मेरा अधिकार'
✔️ झारखंड के तीन पॉलिसी को नए सिरे से बनाने का निर्देश
1. Food processing policy
2. Feed processing policy
3. Industrial park policy
'एक जिला एक उत्पाद ' पर फोकस
नई पॉलिसी की घोषणा 15 नवंबर 2020 को की जाएगी।
✔️ झारखंड में नई खेल नीति एवं झारखंड स्पोर्ट्स पर्सन रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ
वेबसाइट: www.sport.Jharkhand.gov.in
✔️राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 या इससे अधिक पशुधन रखकर उद्योग करने वाले को कंसेंट टु एस्टेब्लिशमेंट (CTE)और कंसेंट टु ऑपरेटर(CTO) लेने का आदेश दिया
इसे दो कैटेगरी 1. ग्रीन जोन ( 100Kgl से अधिक पानी खर्च करने वाले गौशाला) तथा 2. ऑरेंज जाॅन (मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट )में बांटा गया
✔️केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर जनजाति समाज के विकास के लिए दो एक्सीलेंस सेंटर का स्थापना किया
इसमें केंद्र और राज्य के बीच दो लाख करोड़ का उपबंध जनजातीय विकास के लिए हुआ
इसमें जनजातियों को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा पंचायती राज को मजबूत करते हुए जनजातियों को जागरूक करना है
✔️ जेपीएससी के नए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को चुना गया
✔️ 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता सप्ताह मनाया गया
✔️भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम में झारखंड देश में चौथे स्थान पर
इंस्पायर अवार्ड केंद्रीय विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी मंत्रालय व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा संचालित किया जाता है इसमें 6 से 10 तक के कक्षा के विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं
✔️ छऊ नृत्य पद्मा श्री पंडित श्यामाचरण पति ( सरायकेला शैली )का 28 अक्टूबर को देहांत हो गया

Comments
Post a Comment